Friday, March 29, 2024
Advertisement

नोवाक जोकोविक चौथी बार बने शंघाई मास्टर्स चैम्पियन

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

IANS Reported by: IANS
Published on: October 14, 2018 18:11 IST
Novak Djokovic- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

शंघाई। सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुए क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को हराकर रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी सीड जोकोविक ने पुरुष एकल के फाइनल में 13वीं सीड कोरिक को एक घंटे 37 मिनट में 6-3, 6-4 से पराजित किया। 

जोकोविक का यह चौथा शंघाई मास्टर्स खिताब है। उन्होंने करियर का 72वां खिताब अपने नाम किया है। 

मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक का अगस्त में रोजर्स कप में हारने के बाद से यह लगाातार 18वीं जीत है। इस खिताबी जीत के बाद अब वह सोमवार को जारी होने वाले ताजा एटीपी रैंकिंग में रोजर फेडरर को लुढ़काकर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

31 साल के जोकोविक ने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स का भी खिताब जीता था और अब वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement