Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

टेनिस: आईटीएफ ने नोवाक जोकोविक, सिमोना हालेप को वर्ल्ड चैम्पियन घोषित किया

दोनों खिलाड़ियों ने इस साल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और साल के आखिर तक रैंकिंग में टॉप पर बने रहे इस कारण आईटीएफ ने यह फैसला लिया। 

IANS Reported by: IANS
Published on: December 14, 2018 16:13 IST
आईटीएफ ने नोवाक...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES आईटीएफ ने नोवाक जोकोविक, सिमोना हालेप को वर्ल्ड चैम्पियन घोषित किया

लंदन: अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सर्बिया के पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और रोमानिया की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप को वर्ल्ड चैम्पियन घोषित किया। 'ईएसपीएन' के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने इस साल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और साल के आखिर तक रैंकिंग में टॉप पर बने रहे इस कारण आईटीएफ ने यह फैसला लिया।

 

जोकोविक ने दाईं कोहनी की सर्जरी के बाद इस साल विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा, "मुझे यह सफलता हासिल करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं इस साल शारीरिक तकलीफों से जूझ रहा था लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं टॉप पर पहुंच सकता हूं।"

हालेप ने जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता जो उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह पीठ में तकलीफ के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स में नहीं खेल पाई थी।

उन्होंने कहा, "इस तरह से पहचाना जाना सम्मान की बात है और इससे मुझे अगले सीजन के लिए मेहनत करने की अधिक प्रेरणा मिलती है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement