Friday, March 29, 2024
Advertisement

शारापोवा ने 13 साल बाद घर में जीता पहला डब्ल्यूटीए मैच

 रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 13 साल बाद अपने घर में पहला डब्ल्यूटीए मैच जीत लिया है।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 29, 2019 17:18 IST
Maria Sharapova- India TV Hindi
Image Source : AP Maria Sharapova

मास्को। रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 13 साल बाद अपने घर में पहला डब्ल्यूटीए मैच जीत लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन शारापोवा ने सोमवार को खेले गए पीट्सबर्ग लेडिज ट्राफी के अपने पहले दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 6-0, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

दूसरे दौर में शारापोवा का सामना हमवतन डारिया कसात्किना से होगा। शारापोवा अब तक केवल एक बार कसात्किना से भिड़ी हैं जहां उन्होंने पिछले साल अगस्त में मोंटेरियल में कसात्किना को मात दी थी। 

शारापोवा अपने करियर में अब तक एक बार भी रसियन टूर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं पहुंच पाई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement