Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

स्पर्धा का रजत पदक चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा जिन्होंने 477.7 का स्कोर किया।

IANS Reported by: IANS
Updated on: February 27, 2019 16:40 IST
ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल- India TV Hindi
Image Source : PTI ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

भारत की मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 

इस जोड़ी ने फाइनल में 483.4 का स्कोर करते हुए सोने का तमगा जीता। स्पर्धा का रजत पदक चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा जिन्होंने 477.7 का स्कोर किया। कोरिया की मिनजुंग किम और दाएहुन पार्क की जोड़ी ने 418.8 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। 

भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में भी पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इस जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 778 का स्कोर किया था। 

इस स्पर्धा में हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा की भारतीय जोड़ी ने भी हिस्सा लिया था लेकिन यह जोड़ी क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहकर बाहर हो गई। हीना और अभिषेक ने क्वालीफिकेशन में 770 का स्कोर किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement