Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अंतिम क्षण में अहम गलती कर गई: सिंधू

भारत की पीवी सिंधू ने दुख जताते हुए कहा कि वि बैडमिंटन चैंपियनशिप में नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ रोमांचक फाइनल के अंतिम क्षणों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक उनके हाथ से फिसल गया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 28, 2017 6:58 IST
PV Sindhu- India TV Hindi
PV Sindhu

ग्लासगो: भारत की पीवी सिंधू ने दुख जताते हुए कहा कि वि बैडमिंटन चैंपियनशिप में नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ रोमांचक फाइनल के अंतिम क्षणों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक उनके हाथ से फिसल गया। हालांकि, सिंधू और ओकुहारा ने फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। 

बैडमिंटन स्टार सिंधू (22) ने निर्णायक गेम में 20-20 के अंक पर अहम गलती का ज़िक्र करते हुए कहा, मैं दुखी हूं। तीसरे गेम में 20-20 अंक पर यह मैच किसी का भी था। दोनों लोगों का लक्ष्य स्वर्ण पदक था और मैं इसके बहुत करीब थी लेकिन आखिरी क्षण में सब कुछ बदल गया। 

उन्होंने कहा, उन्हें हराना आसान नहीं है। जब भी हम खेले तो वह आसान मुकाबला नहीं रहा, वह बहुत-बहुत मुश्किल था। मैंने कभी उन्हें हल्के में नहीं लिया। हमने कभी कोई शटल नहीं छोड़ी। मैं मैच के लंबे समय तक चलने के लिए तैयार थी लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरा दिन नहीं था। 

एक घंटे 49 मिनट तक चले मैच के बारे में हैदराबाद की खिलाड़ी ने कहा, यह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी कठिन मैच था। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे लंबे समय तक चलने वाला मैच था। सिंधू ने कहा कि कुल मिलाकर वि चैंपियनशिप का फाइनल भारतीयों के लिए संतोषजनक रहा। 

उन्होंने कहा, हम भारतीय बहुत गौरवान्वित हैं कि हमने सायना के अच्छे प्रदर्शन के साथ दो पदक जीते। मुझे बहुत गर्व है कि मैं देश के लिए रजत पदक जीत पायी। इससे मुझे काफी आत्मविास मिला है तथा मैं भविष्य में और खिताब जीतूंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement