Friday, May 10, 2024
Advertisement

विश्व ब्लिट्ज में सिर्फ एक बाजी हारना बड़ी उपलब्धि: विश्वनाथन आनंद आनंद

आनंद विश्व ब्लिट्ज में मैग्नस कार्लसन और सरगेई कारजाकिन के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 31, 2017 16:30 IST
विश्वनाथन आनंद- India TV Hindi
विश्वनाथन आनंद

शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने रियाद में विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में महज एक गेम गंवाने को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया। आनंद विश्व ब्लिट्ज में मैग्नस कार्लसन और सरगेई कारजाकिन के बाद तीसरे स्थान पर रहे। आनंद ने कहा, ‘रैपिड और ब्लिट्ज में पोडियम स्थान पर रहना शानदार अहसास है क्योंकि ये दोनों काफी अलग प्रारूप हैं। इस तरह की स्पर्धा में केवल एक गेम गंवाना एक बड़ी उपलब्धि है।’ 

आनंद ने आगे कहा, ‘एक 15 मिनट प्लस 10 सेकेंड की है, जो काफी धीमी है, जो आधे घंटे के गेम की तरह है। दूसरी तीन मिनट और दो सेकेंड की है, जो आप कह सकते हैं पांच-सात मिनट का गेम होता है। इसलिए बहुत ही अलग लय होती है। एक में अच्छा करने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे में भी अच्छा प्रदर्शन हो।’ 

आनंद के लिए ये साल काफी कठिन रहा जिसमें वह जॉर्जिया में शतरंज विश्व कप के शुरुआती दौर में बाहर हो गए और वो हाल में लंदन शतरंज क्लासिक में अंतिम स्थान पर रहे थे लेकिन 2017 के आखिर मेंचीजें अचानक बदल गईं। इस महान खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने दोनों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों में अच्छा करना अद्भुत अहसास है क्योंकि उन्होंने एक में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement