Thursday, April 25, 2024
Advertisement

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल मैच हाइलाइट्स: ओकुहारा को मात दे सिंधु ने रचा इतिहास, सिल्वर के बाद 'गोल्डन गर्ल' बनी सिंधु

सिंधु का फाइनल मुकाबला जापान की नाओमी ओकुहरा से होगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 25, 2019 18:37 IST
PV Sindhu, Indian Shuttler- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @BAI PV Sindhu, Indian Shuttler

नमस्कार स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव बैडमिंटन अपडेट में, ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने शनिवार को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जगह बना ली थी। वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबलें में वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को सीधे सेटों में 21-7, 21-14 से पराजित किया। जिसके चलते अब उनका फाइनल मुकाबला जापान की नाओमी ओकुहरा से होगा। जिसमें जीत हासिल कर वो इस बार अपने सिल्वर मेडल को गोल्डन में तब्दील करना चाहेगी।  

6:16 PM इस तरह सिंधु ने अपने करियर का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया, पिछले कई सालों से सिंधु बड़ें मैचों में हारती आ रही थी. ऐसे में सी तरह की जीत उन्हें अगले साल टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिये काफी प्रोत्साहित करेगी। 

6:11 PM पी.वी. सिंधु ने ओकुहारा को सीधे सेटों में  21-7, 21-7 से मात देकर जीता पहला गोल्ड। पूरे मैच के दौरान सिंधु की स्पीड के आगे नहीं टिक पाई ओकुहारा। 

6:04 PM ओकुहारा के लिए अब वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है, जिसके चलते सिन्धु इस बार शायद सिल्वर की जगह गोल्डन गर्ल बनके भारत वापस लौटें। स्कोर 14-4

6:02 PM  सिंधु आज अलग स्तर की स्पीड से खेल रही हैं, वो नेट पर काफी तेजी से जाकर ओकुहारा को चित्त कर रही हैं। इसके साथ ही उनके स्मैश का भी ओकुहारा माकूल जवाब नहीं दे पा रही हैं। जिसके चलते दुसरे गेम के हाफ को भी सिंधु ने 11-4 से जीत लिया है। 

6:00 PM ओकुहारा के ज्यादातर शॉट्स नेट में लग रहे हैं जिसके चलते वो पॉइंट देती चली जा रही है, स्कोर सिंधु 8-2 से आगे।  

5:55 PM सिंधु काफी क्रॉस कोर्ट गेम खेल रही है जिसके चलते उनका दबदबा दूसरे गेम में भी बरकरार है और वो 3-1 से आगे चल रही हैं। 

5:54 PM सिंधु के सामने ओकुहारा लय में नजर नहीं आ रही है, दूसरे गेम के भी पहले दो पॉइंट गंवा चुकी हैं। स्कोर 2-1

5:52 PM दूसरे गेम में भी सिंधु को गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा करने के लिए इसी तरह की स्पीड बरकरार रखी होगी।  

5:50 PM पहले गेम में सिन्धु का दबदबा कायम, ओकुहारा को 21-7 से चारों खाने किया चित्त। 

5:47 PM मैच में सिंधु के दमदार शॉट का ओकुहारा जवाब नहीं दे पा रही हैं, जिसके चलत अब सिंधु 17-4 से आगे चल रही हैं।  

5:45 PM हाफ गेम के बाद 27 रैली तक चला गेम अंत में सिंधु ने चालाकी ने अंक किया हासिल, स्कोर 12-2

5:40 PM पहले सेट के हाफ गेम में सिउन्धू का दबदबा बरकरार, ओकुहारा के सामने काफी तेज खेल रही है सिन्धु जिसके चलते 11-2 से हाफ सेट किया अपने नाम।

5:37 PM  सिंधु ने की शानदार वापसी स्मैश के जरिये हासिल किया 5वां अंक, सिंधु गेम में 6-1 से आगे। 

5:34 PM 22 शॉट की रैली के बाद पहला पॉइंट ओकुहारा के नाम, नेट पर किया शानदार ड्रॉप।   

5:30 PM, कोर्ट में आमने-सामने उतरी सिन्धु और ओकुहारा,टॉस जीतकर पहले सर्व करने का किया फैसला।  

3:30 PM सिंधु और ओकुहारा के बीच बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला लगभग 4 बजे से शुरू होगा।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement