Friday, April 26, 2024
Advertisement

लुइस हेमिल्टन ने 5वीं बार जीता फॉर्मूला-1 खिताब, शूमाकर के रिकॉर्ड से दो खिताब पीछे

फॉर्मूला-1 के इतिहास में हेमिल्टन एफ-1 खिताब को पांच बार अपने नाम करने वाले तीसरे रेसर बन गए हैं। 

IANS Reported by: IANS
Published on: October 29, 2018 16:04 IST
लुइस हेमिल्टन- India TV Hindi
लुइस हेमिल्टन

मेक्सिको सिटी: मर्सिडीज के रेसर लुइस हेमिल्टन ने मेक्सिको ग्रांप्री रेस में दूसरा स्थान हासिल करने के साथ अपने करियर के पांचवें फॉर्मूला-1 खिताब पर कब्जा जमा लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फॉर्मूला-1 के इतिहास में हेमिल्टन एफ-1 खिताब को पांच बार अपने नाम करने वाले तीसरे रेसर बन गए हैं। हेमिल्टन से पहले अर्जेंटीना के दिग्गज जुआन मैनुएल फांगियो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि, वह जर्मनी के रेसर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो खिताब पीछे हैं। शूमाकर ने सात बार एफ-1 का खिताब को अपने नाम किया है। 

मेक्सिको ग्रांप्री रेस में सबसे कम उम्र में फॉर्मूला-रेसर बनने वाले रेडबुल टीम के रेसर ने जीत हासिल की। उन्होंने हेमिल्टन के पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। 

हेमिल्टन को पांचवां एफ-1 खिताब जीतने के लिए मेक्सिको ग्रांप्री में सातवां स्थान हासिल करने की दरकार थी, लेकिन उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया। 

अपनी खिताबी जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, "यह बहुत ही अजीब एहसास है। यह जीत मुझे काफी कड़ी मेहनत और कई रेसों से गुजरने के बाद मिली है। मैं उस कड़ी मेहनत का आभारी हूं और उन सभी लोगों का भी जो इस सफर में मेरे साथ रहे हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement