Friday, March 29, 2024
Advertisement

जानें क्यों इटली फुटबाल टीम के गोलकीपर जुड़े तोरिनो क्लब के साथ

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मेन क्लब के साथ सिरिगु ने चार लीग-1 खिताब जीते हैं और मंगलवार को वह तोरिनो में शामिल हुए।

IANS IANS
Updated on: June 28, 2017 18:07 IST
Salvatore Sirigu- India TV Hindi
Salvatore Sirigu

नई दिल्ली: इटली फुटबाल टीम के गोलकीपर साल्वाटोरे सिरिगु फ्रांस के शीर्ष स्तरीय लीग क्लब पेरिस सैंट जर्मेन को छोड़कर इतालवी क्लब तोरिनो में शामिल हो गए हैं। तोरिनो के साथ सिरिगु ने तीन साल का करार किया है और वह सेरी-ए टीम में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पद हासिल कर सकते हैं। (निशानेबाजी : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत दूसरे स्थान परतेलंगाना की क्रिकेट खिलाड़ी, अमेरिका की महिला टीम में हुई शामिल)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मेन क्लब के साथ सिरिगु ने चार लीग-1 खिताब जीते हैं और मंगलवार को वह तोरिनो में शामिल हुए।

इससे पहले, पिछले सीजन में वह ऋण आधारित करार पर सेविला और ओसासुना क्लब के लिए खेल चुके हैं।

सिरिगु ने एक बयान में कहा, "मैं तोरिनो में शामिल होकर खुश हूं। मैं यहां इसलिए हूं, क्योंकि इस क्लब ने मेरी जरूरत को सही मायने में महसूस कराया है।"

तोरिनो क्लब के अध्यक्ष उर्बानो काइरो ने कहा, "यूरोपीय जगत की प्रतियोगिताओं और विश्व प्रतियोगिताओं में सिरिगु अधिक अनुभवी हैं।"

जर्मेन क्लब में रहते हुए दो बार सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब जीत चुके सिरिगु ने क्लब के लिए 30 मैच खेले हैं।(निशानेबाजी : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत दूसरे स्थान पर)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement