Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चेताया, ओलंपिक में मुक्केबाजी का भविष्य खतरे में

 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चेताया है कि अगर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ इसके प्रशासन संबंधित मसलों को नहीं सुलझाता है तो खेल को ओलंपिक से बाहर किया जा सकता है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 04, 2018 14:38 IST
मुक्केबाजी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मुक्केबाजी

लॉस एंजेलिस। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चेताया है कि अगर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ इसके प्रशासन संबंधित मसलों को नहीं सुलझाता है तो खेल को ओलंपिक से बाहर किया जा सकता है। 

आईओसी ने तल्ख लहजे में लिखे पत्र में कहा कि एआईबीए को अपनी आगामी कांग्रेस में इन मसलों को सुलझाना होगा वरना प्रतिबंध झेलने को तैयार रहे। 

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी चिंताओं से एआईबीए को अवगत करा दिया है ।’’ 

कार्यकारी बोर्ड की आज ब्यूनस आयर्स में हुई बैठक में कहा गया कि एआईबीए के संकट से सिर्फ उसकी नहीं बल्कि खेल की छवि भी खराब हुई है । 

आईओसी ने जुलाई में भी कहा था कि एआईबीए अगर हालात को ढर्रे पर नहीं लाता है तो तोक्यो ओलंपिक 2020 से मुक्केबाजी बाहर हो सकता है । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement