Saturday, April 27, 2024
Advertisement

देश की गोल्डन रनर 'दुती चंद' ने किया खुलासा, कई सालों से हैं समलैंगिक रिश्ते में

'द संडे एक्सप्रेस'  से बातचीत करते हुए देश की 100 मीटर व 200 मीटर की नंबर 1 धावक दुती चंद ने कहा, 'मुझे कोई ऐसा मिल गया है जो मुझे जान से भी प्यारा है।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 19, 2019 13:30 IST
दुती चंद- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE दुती चंद, भारतीय एथलीट 

2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों में देश को सबसे तेज महिला धावक धावक दुती चंद से गोल्डन उम्मीद है। इसी बीच एशियाई खेलों में भारत के लिए दो रजत पद जीत चुकी दुती ने अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे बीते कुछ सालों से समलैंगिक रिश्तों में हैं। दुती के साथ समलैंगिक रिश्तों में कोई और नहीं बल्कि उनके गांव की ही एक लड़की है। हालांकि दुती चंद ने अपनी महिला साथी की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है।  दुती ने कहा कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं है कि उनकी महिला साथी बेवजह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनें। बता दें कि अपने इस खुलासे के बाद दुती चंद भारत की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने समलैंगिक रिश्तों की बात को स्वीकार किया है। 

'द संडे एक्सप्रेस'  से बातचीत करते हुए देश की 100 मीटर व 200 मीटर की नंबर 1 धावक दुती चंद ने कहा, 'मुझे कोई ऐसा मिल गया है जो मुझे जान से भी प्यारा है। मुझे लगता है कि हर किसी को रिश्तों की आजादी होनी चाहिए कि वह किसके साथ रहना चाहता है। मैंने हमेशा उन लोगों के अधिकारों की पैरवी की है जो समलैंगिक रिश्तों में रहना चाहते हैं। यह किसी व्यक्ति विशेष की अपनी इच्छा है। फिलहाल मेरा फोकस वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक गेम पर है, लेकिन भविष्य में मैं उसके साथ सेटल होना चाहूंगीं।'

इसके आगे दुती ने कहा, 'उन्होंने एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए उस वक्त हिम्मत जुटाई, जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीसी के सेक्शन 377 को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था। मेरा सपना था कि मुझे कोई ऐसा मिले जो मेरे पूरे जीवन का साथी बने। मैं किसी ऐसे के साथ रहना चाहती थी, जो मुझे बतौर खिलाड़ी प्रेरित करे।  मैं बीते 10 साल से धावक हूं और अगले 5 से 7 साल तक दौड़ती रहूंगी। मैं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पूरी दुनिया घूमती हूं, यह आसान नहीं है। मुझे किसी का सहारा भी चाहिए।'

बता दें कि हाल ही में दुती चंद ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11.28 सेकेंड का समय निकला था। जिसके बाद अब दुती आने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और उसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए जे तोड़ मेहनत करने में लगी हुई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement