Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हांगकांग के खिलाफ पहला दोस्ताना मैच जतीना हमारा लक्ष्य: भातीय कोच

 भारतीय टीम 2020 टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर्स के राउंड-2 की तैयारियों के रूप में हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। 

IANS Reported by: IANS
Published on: January 21, 2019 6:51 IST
हांगकांग के खिलाफ पहला दोस्ताना मैच जतीना हमारा लक्ष्य: भारतीय कोच- India TV Hindi
Image Source : INDIAN FOOTBALL TEAM हांगकांग के खिलाफ पहला दोस्ताना मैच जतीना हमारा लक्ष्य: भारतीय कोच

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबाल टीम की कोच मेयमोल रॉकी ने हांगकांग के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से पहले माना कि उनकी टीम का एकमात्र लक्ष्य जीत दर्ज करना है। भारतीय टीम 2020 टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर्स के राउंड-2 की तैयारियों के रूप में हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। 

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने रॉकी के हवाले से बताया, "हर टीम अपनी चुनौती पेश करती है और हांगकांग उससे अलग नहीं है। उनके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम इस मैच को एक दोस्ताना मुकाबला नहीं मान रहे हैं और हमारा एकमात्र लक्ष्य मैच में जीत दर्ज करना है।"

आखिरी बार यह दोनों टीमें 2017 में वुमेंस एशियन कप क्वालीफार्य में भिड़ी थी। भारत ने वो मैच 2-1 से अपने नाम किया था। 

रॉकी ने कहा, "हम इन मुकाबलों में अपने विभिन्न संयोजन को परखेंगे। हम अपनी रणनीतियों के साथ भी प्रयोग करेंगे। इन मैचों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे खिलाड़ियों का अनुभव बढ़ता है।"

हांगकांग के खिलाफ पहला मैच सोमवार को खेला जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement