Saturday, April 20, 2024
Advertisement

एशियन कप के असर से बदलेगा भारतीय फुटबॉल: गुरप्रीत सिंह

गोलकीपर ने कहा, "भारतीय फुटबॉल पर इस टूर्नामेंट का बहुत बड़ा असर पड़ेगा।"

IANS Reported by: IANS
Published on: January 25, 2019 9:08 IST
गुरप्रीत सिंह- India TV Hindi
गुरप्रीत सिंह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा है कि एएफसी एशियन कप का भारतीय फुटबॉल पर 'बहुत बड़ा' असर पड़ेगा। भारतीय टीम एशियन कप में प्री-क्वार्टर फाइनल में जाने से चूक गई थी लेकिन अपने प्रदर्शन से टीम ने प्रशंसा हासिल की थी।

गुरप्रीत ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, "टीम के 23 खिलाड़ियों में 21 खिलाड़ी पहली बार उस स्तर पर खेल रहे थे। अब हम इसे आगे ले जाना चाहते हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम बड़े मंच पर अच्छा करें और हम ऐसा करेंगे।"

गोलकीपर ने कहा, "भारतीय फुटबॉल पर इस टूर्नामेंट का बहुत बड़ा असर पड़ेगा।"

भारतीय टीम ने यूएई में एएफसी एशियन कप की शुरुआत पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से मात देकर की थी। इसके बाद हालांकि वह मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन से लगातार दो मैच हार कर बाहर हो गई थी। 

गुरप्रीत ने कहा, "अगर हम एक साथ रहें तो यह टीम काफी आगे जा सकती है। हम बेशक टूर्नामेंट से बाहर हो गए लेकिन हम जितना कर सकते थे, उससे ज्यादा कर सकते थे।"

उन्होंने कहा, "बहरीन के खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेले। मुझे यह बात सुनिश्चित करनी थी कि हम मैच में अंत तक बने रहें। यह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी मुश्किल था क्योंकि वह अपना पूरा दम लग रहे थे। हमने अंत तक लड़ाई लड़ी लेकिन कहीं न कहीं कमी रह गई।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement