Saturday, April 27, 2024
Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हारी भारतीय टीम

बेंगलुरु: अनुभवहीन भारतीय फुटबॉल टीम को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 2018 विश्व कप के आरंभिक क्वालीफिकेशन राउंड के घरेलू चरण के मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Bhasha Bhasha
Updated on: June 12, 2015 10:39 IST
फीफा वर्ल्ड कप...- India TV Hindi
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत हारा ओमान से

बेंगलुरु: अनुभवहीन भारतीय फुटबॉल टीम को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 2018 विश्व कप के आरंभिक क्वालीफिकेशन राउंड के घरेलू चरण के मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान के साथ भारत से 40 स्थान बेहतर रैंकिंग वाले ओमान की ओर से पहले मिनट में कासिम सैद ने गोल किया और 40वें मिनट में इमाद अल होसानी ने पेनल्टी गोल दागा जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल 26वें मिनट में सुनील छेत्री ने किया।

कांतिवीरा स्टेडियम में मौजूद लगभग 19000 दर्शकों को लगा कि 69वें मिनट में भारत ने बराबरी हासिल कर ली है लेकिन लाइन्समैन ने रॉबिन सिंह को ऑफ साइड करार दे दिया।

सी.के. विनीत ने दायें छोर से हमला करते हुए गेंद को ओमान के गोल की ओर मारा और डिफेंडर सल्लाम अमुर ने इसे अपने ही गोल में पहुंचा दिया। लेकिन लाइन्समैन के अनुसार रॉबिन इससे पहले ही ऑफ साइड की स्थिति में आ गए थे।

भारतीय कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने चार खिलाडि़यों को पदार्पण का मौका दिया। मैदान पर यह अनुभवहीनता साफ नजर आई और पहले मिनट में ही मेजबान टीम के खिलाफ गोल हो गया।

पदार्पण कर रहे धनचंद्र सिंह इसके बाद ओमान के स्ट्राइकर से उलझ गए जिससे विरोधी टीम को पेनल्टी मिली जो निर्णायक साबित हुई।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement