Friday, March 29, 2024
Advertisement

भारत ने न्यूजीलैंड को चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में 3-1 से हराया

मजबूत डिफेंस और धारदार आक्रमण के दम पर भारत ने चार देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट के आखिरी राउंड राबिन मैच में न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया। भारत को आखिरी मैच कल बेल्जियम से खेलना है जिसने जापान को 4-1 से मात दी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 20, 2018 13:22 IST
रूपिंदर पाल सिंह- India TV Hindi
रूपिंदर पाल सिंह

तौरंगाछ: मजबूत डिफेंस और धारदार आक्रमण के दम पर भारत ने चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के आखिरी राउंड राबिन मैच में न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया। भारत को आखिरी मैच कल बेल्जियम से खेलना है जिसने जापान को 4-1 से मात दी। भारत के लिये युवा ब्रिगेड हरमनप्रीत सिंह (दूसरा मिनट), दिलप्रीत सिंह(12वां) और मनदीप सिंह (47वां) ने गोल दागे। पिछले मैच में भारत को बेल्जियम ने 2-0 से हराया था। 

भारत ने आज अपनी गलतियों से सबक लेकर आक्रामक खेल दिखाया। इसका फायदा दूसरे ही मिनट में महला जब मनदीप ने टीम को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। दूसरे ही मिनट में गोल गंवाने के बाद कीवी टीम दबाव में आ गई। भारत ने अग्रले कुछ मिनट तक अपना डिफेंस बेहद मुस्तैद रखा। न्यूजीलैंड को भारतीय सर्कल में हमले बोलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। भारतीय जूनियर खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह ने भारत के लिये दूसरा गोल करक बढत 2-0 की कर दी। भारत ने 42वें मिनट में एक पेनल्टी कार्नर गंवाया जिसे केन रसेल ने गोल में बदलकर न्यूजीलैंड को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम दबाव में नहीं आई। मनदीप ने 47वें मिनटमें गोल करके भारत का स्कोर 3-1 कर दिया।

भारत के कोच शोर्ड मारिन ने कहा,‘‘हमने आज बहुत अच्छी शुरूआत की। मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं क्योंकि हम काफी तैयारी के साथ उतरे थे और बेहतर प्रदर्शन की ललक दिख रही थी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement