Friday, April 19, 2024
Advertisement

हॉकी विश्व कप: बेल्जियम की विजयी शुरुआत, कनाडा को 2-1 से हराया

कनाडा का अगला मुकाबला अब दो दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका से होगा, वहीं बेल्जियम की भिड़ंत भारत से होगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 28, 2018 22:51 IST
बेल्जियम हॉकी टीम- India TV Hindi
बेल्जियम हॉकी टीम

भुवनेश्वर: बेल्जियम ने ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप की शानदार शुरुआत करते हुए कलिंगा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के अपने पहले मैच में कनाडा को 2-1 से हरा दिया। इस मैच में बेल्जियम के लिए फेलिक्स डेनायर और कप्तान थॉमस ब्रिल्स ने गोल किया, वहीं कनाडा के लिए मार्क पियर्सन ने एकमात्र गोल किया। इस मैच में बेल्जियम की टीम को छह पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुए लेकिन वह एक में भी असफल नहीं रही। उसके दो गोल फील्ड गोल थे। 

वर्ल्ड नम्बर-3 बेल्जियम ने तीसरे ही मिनट में फेलिक्स डेनायर ने गोल स्कोर करते हुए बेल्जियम का खाता खोला। इसके बाद काफी समय तक वर्ल्ड नम्बर-11 कनाडा ने बेल्जियम को रोकने की कोशिश की। 12वें मिनट में थॉमस ब्रिल्स ने गोल किया लेकिन वीडियो रेफरल के बाद इस गोल को रद्द कर दिया गया।

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद 20वें मिनट में बेल्जियम को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का मौका मिला था लेकिन वह इसे भुना नहीं पाई। इसके बाद, पहले क्वार्टर में गोल के अवसर को भुना पाने में असफल रहे कप्तान ब्रिल्स ने 22वें मिनट में ऑर्थर वेन की ओर से मिले पास को सीधे कनाडा के गोल पोस्ट पर पहुंचाकर बेल्जियम का स्कोर 2-0 कर दिया। 

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें संघर्ष करती रहीं, लेकिन दोनों को ही असफलता हाथ लगी। इसके बाद, चौथे क्वार्टर कनाडा को 47वें मिनट में इस मैच का पहला पीसी हासिल हुआ लेकिन वह इसे भुनाते हुए गोल कर अपना खाता खोलने में असफल रही। इसके अगले ही मिनट में टीम को एक और पीसी मिला, जिसमें मार्क पियर्सन ने गोल स्कोर करते हुए कनाडा का स्कोर 1-2 कर दिया।

कनाडा की टीम हालांकि, और गोल नहीं कर पाई और उसे बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 

कनाडा का अगला मुकाबला अब दो दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका से होगा, वहीं बेल्जियम की भिड़ंत भारत से होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement