Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाने वाले सरदार सिंह को हॉकी इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी

चयनसमिति में हरबिंदर सिंह, सैयद अली, एबी सुब्बैया, आरपी सिंह, रजनीश मिश्रा, जायदीप कौर, सुरेंदर कौर, असुंता लाकड़ा, हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जॉन और सीनियर पुरूष एवं महिला टीमों के मुख्य कोच शामिल हैं। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 16, 2019 12:29 IST
अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाने वाले सरदार सिंह को हॉकी इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाने वाले सरदार सिंह को हॉकी इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। पूर्व कप्तान सरदार सिंह को हॉकी इंडिया की 13 सदस्यीय चयन समिति में शामिल किया गया है जिसके अध्यक्ष 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बी पी गोविंदा होंगे। सरदार ने पिछले साल एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने चयनसमिति में शामिल होने की पुष्टि की। 

सरदार ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, मुझे इस भूमिका की पेशकश की गयी और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है। यह मेरे लिये नयी चुनौती है और मैं किसी भी तरह से भारतीय हाकी की सेवा करना चाहता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से भिन्न चुनौती और रोमांचक है। इतने वर्षों तक मैं खिलाड़ी रहा और अब मुझे नयी भूमिका निभाने का मौका मिला है।’’ चयनसमिति में हरबिंदर सिंह, सैयद अली, एबी सुब्बैया, आरपी सिंह, रजनीश मिश्रा, जायदीप कौर, सुरेंदर कौर, असुंता लाकड़ा, हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जॉन और सीनियर पुरूष एवं महिला टीमों के मुख्य कोच शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement