Saturday, April 20, 2024
Advertisement

हॉकी इंडिया ने महिला शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा की

हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के साइ केंद्र में लगने वाले भारतीय महिला टीम के कोचिंग शिविर के लिये रविवार को 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 01, 2019 16:25 IST
हॉकी इंडिया ने महिला...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/HOCKEY INDIA हॉकी इंडिया ने महिला शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा की

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के साइ केंद्र में लगने वाले भारतीय महिला टीम के कोचिंग शिविर के लिये रविवार को 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। सोमवार से शुरू होने वाले शिविर के लिये खिलाड़ियों को कोच शोर्ड मारिन को रिपोर्ट करने को कहा गया है। शिविर 22 अगस्त तक चलेगा। इस शिविर के बाद विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम पांच मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी।

मारिन ने कहा, ‘‘तोक्यो में हुए ओलंपिक टेस्ट स्पर्धा में हमारा अनुभव अच्छा रहा था। अब हमारा ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। हम इस शिविर का इस्तेमाल लय को बरकरार रखने के लिए करेंगे। हमारी कोशिश होगी की क्वालीफायर्स में जाने से पहले अपने खेल के स्तर को बनाये रखे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है। इससे हमें मदद मिलेगी क्योंकि मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से लय बनी रहती है और सुधार करने का मौका भी मिलता है।’’

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने गुरुवार को घोषणा की थी कि भारतीय महिला टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबलों को घरेलू मैदान पर खेलेगी जिस पर मारिन ने कहा कि इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह पहली बार होगा जब वे घरेलू मैदान पर खेलेंगी, इसे लेकर हम काफी रोमांचित है। हमारे लिए परिस्थितियों के बारे में सोचे बिना खेल पर एकाग्रता बनाये रखना जरूरी है।’’

संभावित खिलाड़ी:-

गोलकीपर: सविता, रजनी ई, बिच्चू देवी 
डिफेंडर: दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, सुमन देवी, सुनीता लाकड़ा, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, महिमा चौधरी और निशा।
मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका , नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू, चेतना, रीत, अनुजा सिंह, करिश्मा यादव, सोनिका और नमिता टोप्पो।
फॉरवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, प्रियंका वानखेड़े और उदिता। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement