Friday, March 29, 2024
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस: सचिन और कोहली सहित खेल जगत से जुड़े दिग्गजों ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

एमसी मेरीकोम, सुशील कुमार, साइना नेहवाल और साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों के अलावा खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने देशवासियों से अपील की कि वे बच्चे के जल्द विकास के लिए निवेश करें।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 15, 2019 16:59 IST
स्वतंत्रता दिवस: सचिन और कोहली सहित खेल जगत से जुड़े दिग्गजों ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्वतंत्रता दिवस: सचिन और कोहली सहित खेल जगत से जुड़े दिग्गजों ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित भारत के खेल जगत से जुड़े लोगों ने गुरुवार को देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज से वीडियो साझा किया जबकि एमसी मेरीकोम, सुशील कुमार, साइना नेहवाल और साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों के अलावा खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने देशवासियों से अपील की कि वे बच्चे के जल्द विकास के लिए निवेश करें।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। पिछले 72 साल में हमने जो उपलब्धियां हासिल की उन पर गर्व है। चलिए बच्चों के विकास के लिए जल्दी निवेश करते हैं। इससे हमारा देश आगामी पीढ़ियों तक स्वस्थ, धनवान और खुश रहेगा।’’ 

रीजीजू ने लिखा, ‘‘73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं सभी साथी भारतीयों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, विशेषकर नवीन भारत के निर्माण में योगदान के लिए खिलाड़ियों और भारत के युवाओं को।’’ 

कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘प्रत्येक भारतीय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। चलिए देश की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करते हैं और अपने सपनों का भारत तैयार करते हैं। जय हिन्द।’’

उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमारे देश को इस साल काफी चीजों का सामना करना पड़ा है, प्रकृति हमारे अनुकूल नहीं रही लेकिन जिस तरह हम खड़े हुए और अपने वन्यजीवन को बचाया वह प्रेरणादायी है। चलिए अपने जानवरों और समुद्री जीवों को प्यार करते हैं और बचाते हैं। जीवनच्रक काफी नाजुक है।’’ 

शिखर धवन, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने भी शुभकामनाएं दीं। अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भी देश के प्रति अपना प्यार जताया। छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मेरीकोम ने ट्वीट किया, ‘‘सभी मिलकर देश की संप्रभुता को बचाने में अपने सैन्यबलों के बलिदान और समर्पण को याद करते हैं। 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।’’

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement