Thursday, April 18, 2024
Advertisement

साइना के पास ऑल इंग्लैंड जीतने का सुनहरा मौका: विमल कुमार

साइना नेहवाल के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि वह मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे करियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 29, 2019 21:54 IST
Saina Nehwal- India TV Hindi
Image Source : @BAI_MEDIA TWITTER Saina Nehwal

साइना नेहवाल के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि वह मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे करियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है। साइना पिछले साल के आखिर में चोटिल हुई थी, लेकिन वापसी करके उसने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता जब कैरोलिना मारिन ने पैर की चोट के कारण फाइनल छोड़ दिया। 

2014 से 2017 तक साइना के कोच रहे विमल ने कहा, ‘वह मानसिक रूप से सबसे मजबूत हैं। पुरुष खिलाड़ियों से भी ज्यादा।’ उन्होंने कहा, ‘कोर्ट पर होने पर वह ज्यादा नहीं सोचतीं। उन्हें इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि दर्द हो रहा है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विरोधी के लिए मुश्किलें खड़ी करती हैं।’ विमल का मानना है कि मारिन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग के चोटिल होने से साइना और पीवी सिंधु के पास ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। 

उन्होंने कहा, ‘इंडोनेशिया में मिली जीत से साइना का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा और इससे उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘कैरोलिना को चोट से उबरने में पांच-छह महीने लगेंगे लिहाजा ऑल इंग्लैंड में मुकाबला खुला होगा। कैरोलिना और ताइ जू प्रबल दावेदार थीं। अब साइना और सिंधु के पास सुनहरा मौका है।’ 

मार्च में 29 वर्ष की होने जा रही साइना शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं और विमल का कहना है कि उन्हें फॉर्म बरकरार रखने के लिए चतुराई से अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा, ‘वह कई बार चोटों का शिकार हुईं। मैं ओलिंपिक में उनके साथ था। वह अच्छी तैयारी कर रही थीं और अचानक चोट लग गई। उन्होंने वापसी की और इसके लिए उन्हें श्रेय देना चाहिए।’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement