Friday, April 26, 2024
Advertisement

जिम्नास्टिक विश्व चैम्पियनशिप: पात्रा ने ट्रायल का किया बहिष्कार, दीपा करमाकर फिटनेस कारणों से रही बाहर

 जिम्नास्ट उस समय हैरान रह गए जब साइ के निर्देशों का उन्हें पता चला कि उन्हें चयन के लिये अपने व्यक्तिगत वर्ग की बजाय आल राउंड रूटीन परफॉर्म करना होगा। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 30, 2018 12:10 IST
राकेश पात्रा- India TV Hindi
राकेश पात्रा

नयी दिल्ली: चयन के अजीबोगरीब मानदंडों से परेशान भारतीय जिम्नास्ट राकेश पात्रा ने 48वीं कलात्मक विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में आज भाग नहीं लिया जबकि दीपा करमाकर भी फिटनेस कारणों से बाहर रही। जिम्नास्ट उस समय हैरान रह गए जब साइ के निर्देशों का उन्हें पता चला कि उन्हें चयन के लिये अपने व्यक्तिगत वर्ग की बजाय आल राउंड रूटीन परफॉर्म करना होगा। 

पात्रा ने कहा कि ट्रायल के एक दिन पहले तक भारत के मुख्य कोच जी एस बावा को इन मानदंडों का पता नहीं था। शनिवार को आई जी स्टेडियम पर कुछ जिम्नास्टों के ट्रायल के अपने वर्ग का ट्रायल देने के बाद इसका ऐलान किया गया। 

पात्रा ने कहा,‘‘एक दिन पहले मैंने जी एस बावा से पूछा लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता। आज ट्रायल हुए और कुछ जिम्नास्टों के परफॉर्म करने के बाद इस मानदंड के बारे में बताया गया।’’ 

तुर्की में विश्व चैलेंज कप, मेलबर्न विश्व कप और गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में मामूली अंतर से पदक से चुके पात्रा ने कहा,‘‘मैंने टोक्यो ओलंपिक के लिये अपने ही वर्ग पर फोकस कर रहा था। यहां चयन दूसरे वर्ग के आधार पर हो रहा है जिसमें पदक की संभावना नहीं है और इसी वजह से मैं ट्रायल में नहीं आ रहा हूं।’’ 

महिला ट्रायल में प्रणति दास और अरूणा रेड्डी टॉप रही जिसमें 16 जिम्नास्टों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग में 16 जिम्नास्टों में आदित्य राणा और गौरव कुमार पहले दो स्थानों पर रहे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement