Friday, April 26, 2024
Advertisement

इंग्लैड को भारत के फिक्सिंग के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए कहेंगे: एफआईएच

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) मेजबान इंग्लैंड से कहेगा कि भारत के इन आरोपों की जांच करे कि पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ उसके हाकी लीग सेमीफाइनल मुकाबले को फिक्स करने के प्रयास किए गए थे।

Bhasha Bhasha
Published on: July 07, 2017 12:39 IST
match fixing allegation- India TV Hindi
match fixing allegation

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) मेजबान इंग्लैंड से कहेगा कि भारत के इन आरोपों की जांच करे कि पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ उसके हाकी  लीग सेमीफाइनल मुकाबले को फिक्स करने के प्रयास किए गए थे। 

हाकी इंडिया ने पिछले महीने लंदन में एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल के दौरान यार्कशर पुलिस द्वारा पूर्व कप्तान सरदार सिंह से पूछताछ करने के समय की वि हाकी संस्था को औपचारिक शिकायत की है जिसके बाद एफआईएच ने यह फैसला किया। 

यह पूछताछ इंग्लैंड की भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी द्वारा एक साल पहले दर्ज कराये गये यौन उत्पीड़न के मामले के संदर्भ में की गई। 

एफआईएच सीईओ जेसन को पांच जुलाई को भेजे पत्र में हाकी इंडिया की अध्यक्ष मरियम्मा कोशी ने 19 जून की घटना के संदर्भ में लिखा है जिसमें इंग्लैंड की जूनियर स्तर की हाकी खिलाड़ी की शिकायत पर 17 जून को कार्वाई करते हुए सरदार को लीड्स में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

एफआईएच के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, एफआईएच भारत की शिकायत पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हम सामान्य प्रक्रिया का पालन करेंगे और मेजबान संघ इंग्लैंड हाकी से स्थानीय विधिक प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से मामले की जांच करने को कहेंगे। उन्होंने कहा, हमें अगले दो से तीन महीने में रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। 

एआईएच को इस मामले की शिकायत तब की गई जब भारतीय टीम के मैनेजर जुगराज सिंह ने टूर्नामेंट के बाद अपनी रिपोर्ट में हाकी इंडिया को इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा। 

हाकी इंडिया के अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए सरदार को तलब करते हुए लीड्स पुलिस ने किसी प्रोटोकाल का पालन नहीं किया और वह भी टूर्नामेंट के बीच में। 
हाकी इंडिया अधिकारी ने कहा, सरदार वहां पर्यटक के रूप में नहीं गया था। वह खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था। प्रोटोकोल कहता है कि अगर आपको किसी शिकायत की जांच करनी है तो टूर्नामेंट खत्म होने का इंतजार करना होगा। एक खिलाड़ी को कैसे टूर्नामेंट के बीच में लंदन से पांच से छह घंटे की दूरी पर आने के लिए कहा जा सकता है। 

उन्होंने कहा, प्रोटोकोल के अनुसार पहले भारतीय उच्चायोग को सूचित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। 2015 में भी इस महिला ने इसी तरह की शिकायत लंदन में दर्ज कराई थी। आखिर कैसे कोई एक शिकायत दो जगह दर्ज करा सकता है। 

हाकी इंडिया को अपनी रिपोर्ट में जुगराज ने कहा कि इस पूछताछ से सरदार परेशान था और इस घटना के बाद भारत ने लगातार तीन मैच गंवाए। 

जुगराज ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि इंग्लैंड में पाकिस्तान मूल के सांसद ने उक्त महिला को भारत-पाकिस्तान मैच की पूर्व संध्या पर शिकायत दर्ज कराने के लिए उकसाया था। भारत ने यह मैच 7-1 से जीता था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement