Friday, March 29, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले मैसी का बड़ा बयान, बोले हम प्रबल दावेदार नहीं

विश्व कप के लिए अर्जेंटीना को ग्रुप डी में क्रोएशिया, आइसलैंड एवं नाइजीरिया के साथ रखा गया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 13, 2018 14:27 IST
लियोनल मैसी- India TV Hindi
लियोनल मैसी

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनल मैसी का मानना है कि उनकी रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप का खिताब जीने की प्रबल दावेदार नहीं है लेकिन उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो "किसी से भी लड़ सकते हैं।" मेसी ने मंगलवार रात हैट्रिक लगाते हुए एक दोस्ताना मैच में अर्जेंटीना को हैती के खिलाफ 4-0 से जीत दिलाई। 

मैसी ने कहा, "मैं उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। हम विश्व कप जीतने के प्रबल दोवेदार नहीं है लेकिन हमारी टीम अच्छी है और खिलाड़ी किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं। खिलाड़ी लंबे समय समय से एकसाथ हैं और हम खितबा जीतना चाहते हैं।"

मैसी ने कहा, "हम पूरे उत्साह के साथ रूस जा रहे हैं। हम मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देंगे। हम विश्व कप जीतने के सपने का पूरा करना चाहते हैं।"

विश्व कप के लिए अर्जेंटीना को ग्रुप डी में क्रोएशिया, आइसलैंड एवं नाइजीरिया के साथ रखा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement