Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

फीफा विश्व कप की चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, खिताब जीतने वाले को मिलेंगे 255 करोड़

फीफा विश्व कप किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट के मुकाबले सबसे ज्यादा पैसा देता है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 13, 2018 14:22 IST
फीफा विश्व कप जीतने के...- India TV Hindi
फीफा विश्व कप जीतने के बाद जश्न मनाती टीम

फीफा विश्व कप में अब चुनिंदा दिन का समय बाकी रह गया है और दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल का सबसे बड़ा आयोजन शुरू होने वाला है। ऐसे में फैंस खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं। फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल तो है ही इसके अलावा इस खेल में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है और बात अगर विश्व कप की हो तो कहना ही क्या। इस बार विश्व कप में टीमों पर पैसों की बारिश होगी। फीफा ने सा 2010 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप की तुलना में इस बार इनामी राशि में 42 मिलियन डॉलर यानी 281 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। 

इस बार के विश्व कप में भाग ले रही टीमों पर 400 मिलियन डॉलर यानी 2,684 करोड़ रुपये मिलेंगे। फीफा विश्व कप की इनामी राशि किसी भी खेल के अंतरराष्ट्रीय इवेंट से ज्यादा है। इस बार हर टीम को फीफा में खेलने के लिए 54 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके बाद प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 81 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए ये राशि 107 करोड़ रुपये हो जाएगी। वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 148 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा जिस टीम का सफर तीसरे स्थान पर रहकर खत्म होगा उसे 161 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जो टीम उप विजेता यानी रनर अप रहेगी उसे 188 करोड़ और विश्व कप जीतने वाली टीम को 255 करोड़ रुपये दिए जाएंगेय़ साफ है कि विश्व कप जीतने वाली टीम की झोली पैसों से भर जाएगी।

एक तरफ फीफा विश्व कप किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट से ज्यादा पैसा देता है लेकिन हैरान करने वाला आंकड़ा ये भी है कि इस महाकुंभ में हिस्सा ले रहे कई खिलाड़ी अकेले इस राशि से लगभग 4 गुना ज्यादा कमाते हैं। ये खिलाड़ी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लायनल मेसी, नेमार। इन तीनों खिलाड़ियों की कमाई फीफा विश्व कप की विजेता टीम को दिए जाने वाले पैसे से 4 गुना है।

मेसी की सालाना कमाई 989 करोड़ रुपये है और फीफा विश्व कप के विजेता को दिए जाने वाली रकम से उनकी कमाई 3.87 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा रोनाल्डो सालाना 738 करोड़ कमाते हैं और उनकी कमाई फीफा विश्व कप क चैंपियन को दिए जाने वाली रकम से 2.89 ज्यादा है। इसके अलावा नेमार की सालाना कमाई 640 करोड़ है और वो फीफा विश्व कप क चैंपियन को दिए जाने वाली रकम से 2.5 गुना ज्यादा कमाते हैं।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement