Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

खेल प्रशासकों को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए सौरव कोठारी ने दिया बयान

एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले कोठारी ने हालिया दिनों में खेल की बुरी हालत के लिए प्रशासकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं और देश में इस खेल की हत्या कर रहे हैं।

IANS IANS
Updated on: June 15, 2017 12:14 IST
saurav kothari- India TV Hindi
saurav kothari

नई दिल्ली:  पूर्व एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियन भारत के सौरव कोठारी ने मंगलवार को खेल से संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है और उन्हें खेल के स्तर को नीचे गिराने वाला तथा 2010 के बाद से इस खेल को एशियाई खेल से हटाए जाने के लिए जिम्मेदार बताया है। कोठारी ने बंगाल स्नूकर प्रीमियर लीग के कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, "यह खेल कैसे असम्मानजनक तरीके से एशियाई खेलों से निष्किासित हो सकता है? यह समझ से परे है।"

उन्होंने कहा, "आपके देश में राष्ट्रमंडल खेल हुए, आपने बिलियर्ड्स तथा स्नूकर को नहीं रखा। यह खेल आपको चार से पांच पदक दिला सकता था। मैं घमंड नहीं कर रहा हूं, लेकिन हमारे खिलाड़ियों में वो क्षमता है।"

एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले कोठारी ने हालिया दिनों में खेल की बुरी हालत के लिए प्रशासकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं और देश में इस खेल की हत्या कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "आज एशियाई खेलों में यह खेल नहीं है, इसके जिम्मेदार प्रशासक हैं। खेल को आगे बढ़ाने के लिए नए चेहरों की जरूरत होती है जो आ नहीं रहे हैं। कोचिंग में भी कोई कोशिश नहीं कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे अधिकारियों से परेशानी है। मेरा मानना है कि गैरजिम्मेदाराना रवैये की हद हो गई है। तमाम स्तर पर अच्छे अधिकारियों की कमी है। जिस समय जिम्मेदारी आएगी, लोग सावधान हो जाएंगे।" कोठारी ने कहा, "गंदी राजनीति रुकनी चाहिए। यह खेल को खत्म कर रही है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement