Friday, April 19, 2024
Advertisement

नंवबर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद: साइना

अक्तूबर के अंत से पहले नहीं, इसलिए तब तक मैं कुछ टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाऊंगी। मैं इस समय दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी हूं लेकिन रैंकिंग में और गिरावट आएगी।

Bhasha Bhasha
Updated on: September 28, 2016 15:59 IST
saina- India TV Hindi
saina

हैदराबाद: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल घुटने की चोट से अच्छी तरह उबर रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि वह अगले महीने के अंत तक कोर्ट में वापसी कर लेंगी।

साइना ने कहा, अक्तूबर के अंत से पहले नहीं, इसलिए तब तक मैं कुछ टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाऊंगी। मैं इस समय दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी हूं लेकिन रैंकिंग में और गिरावट आएगी।

उन्होंने कहा, हमने छह हफ्ते का रिहैबिलिटेशन कर लिया है और कोर्ट पर अभ्यास से पहले पांच से छह और हफ्ते इसके लिए रखे जायेंगे। वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि अगर वह मैच फिट हो जाती हैं तो नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट में खेल सकती है।

यह पूछने पर कि वह अगला टूर्नामेंट कब खेलेंगी तो उन्होंने कहा, अगर सबकुछ ठीक रहता है तो नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलूंगी। पिछले महीने मुंबई के अस्पताल में उनके दाएं घुटने की सर्जरी की गयी थी और वह चोट से अच्छी तरह उबर रही हैं।

उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं, रिहैबिलिटेशन मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल के स्पोट्र्स मेडिसिन प्रमुख हीथ मैथ्यूज की देखरेख में अच्छा चल रहा है।

साइना को अगस्त में घुटने में चोट लगी थी और यह रियो ओलंपिक के दौरान बढ़ गयी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement