Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दुबई कर सकता है 2019 में कबड्डी विश्व कप की मेजबानी

गहलौत ने,‘‘अभी तक तीनों विश्व कप भारत में खेले गये हैं। हम इस खेल को बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए हमने यह टूर्नामेंट यहां आयोजित किया। विश्व कप का मेजबान और तिथियां अभी घोषित की जानी हैं।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 25, 2018 14:53 IST
भारतीय कबड्डी टीम- India TV Hindi
भारतीय कबड्डी टीम

दुबई: दुबई 2019 में चौथे कबड्डी विश्व कप की मेजबानी कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ की 29 जून को होने वाली वार्षिक आम सभा की बैठक में यह चर्चा का मुख्य विषय होगा। 

कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलौत ने कहा कि कबड्डी मास्टर्स के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व कप 2019 के लिये मंच तैयार करना था। उन्होंने हालांकि यह पुष्टि नहीं की कि दुबई को मेजबान चुन लिया गया है। 

गहलौत ने,‘‘अभी तक तीनों विश्व कप भारत में खेले गये हैं। हम इस खेल को बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए हमने यह टूर्नामेंट यहां आयोजित किया। विश्व कप का मेजबान और तिथियां अभी घोषित की जानी हैं।’’ 

उनसे जब विस्तार से बताने के लिये कहा गया, उन्होंने कहा,‘‘मैं यहां अटकलबाजी करने नहीं आया हूं। मैं तभी घोषणा करूंगा जब इस पर आधिकारिक फैसला हो जाएगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement