Thursday, March 28, 2024
Advertisement

डेविस कप : भारत वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में चेक गणराज्य से भिड़ेगा

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस टीम डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में शीर्ष वरीय चेक गणराज्य टीम की मेजबानी करेगी। मंगलवार को जारी डेविस कप के आधिकार ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक यह मुकाबला 18 से

IANS IANS
Updated on: July 21, 2015 17:22 IST
डेविस कप : भारत वर्ल्ड...- India TV Hindi
डेविस कप : भारत वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में चेक गणराज्य से भिड़ेगा

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस टीम डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में शीर्ष वरीय चेक गणराज्य टीम की मेजबानी करेगी। मंगलवार को जारी डेविस कप के आधिकार ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक यह मुकाबला 18 से 20 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कहां होगा, इसकी घोषणा बाद में होगी। आयोजन स्थल के नाम की घोषणा अगस्त में कर जानी है।

विजेता टीम 2016 वर्ल्ड ग्रुप में शामिल हो जाएगा जबकि हारने वाली टीम के जोन ग्रुप 1 इवेंट्स में फिर से हिस्सा लेना होगा।

लंदन में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ के अध्यक्ष फ्रांसिस्को रिकी बिट्टी की मौजूदगी में डेविस कप के ड्रॉ निकाले गए।

चेक गणराज्य ने डेविस कप 2012 और 2013 में जीता था। उससे पहले उसने चेकोस्लोवाकिया के नाम से 1980 में भी यह खिताब जीता था।

दूसरी ओर, भारत ने 1966, 1974 और 1987 में तीन बार फाइनल में स्थान बनाया था। तीनों मौकों पर उसे हार मिली थी।

भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराते हुए वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में प्रवेश किया है।

आईटीएफ द्वारा जारी प्लेऑफ ड्रॉ :

भारत बनाम चेक गणराज्य

स्विट्जरलैंड बनाम नीदरलैंड्स

उजबेकिस्तान बनाम अमेरिका

रूस बनाम इटली

कोलम्बिया बनाम जापान

डोमिनिका गणराज्य बनाम जर्मनी

ब्राजील बनाम क्रोएशिया

पोलैंड बनाम स्लोवाकिया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement