Friday, March 29, 2024
Advertisement

बैडमिंटन : अस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बने चेन लोंग

सिडनी: सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी चीन के चेन लोंग ने रविवार को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को फाइनल मुकाबले में मात देकर आस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार,

IANS IANS
Updated on: May 31, 2015 21:16 IST
बैडमिंटन :...- India TV Hindi
बैडमिंटन : अस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बने चेन लोंग

सिडनी: सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी चीन के चेन लोंग ने रविवार को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को फाइनल मुकाबले में मात देकर आस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चेन लोंग ने एक्सेलसेन को 21-12, 14-21, 21-18 से हराया।

विश्व चैम्पियन चेन लोंग के सामने एक्सेलसेन दबाव में नजर आ रहे थे, जबकि चेन लोंग बिल्कुल धैर्यपूर्वक खेल रहे थे।

चेन ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाते हुए सही मौकों पर सही शॉट लगाए और खिताबी जीत हासिल की।

मैच के बाद चेन लोंग ने कहा, "इन दिनों पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण हो चुके हैं। अगर आप पहला गेम हार जाते हैं तो आप पूरा मैच हार सकते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप सर्वोच्च विश्व वरीय हैं या दूसरे विश्व वरीयता प्राप्त। आपको हर चीज के लिए तैयार रहना होता है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement