Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बॉक्सिंग: बाउट के बाद मुक्केबाज पैट्रिक डे का हुआ निधन

 पैट्रिक डे अक्टूबर को शिकागो में हुई सुपर-वॉल्टरवेट बाउट में 10वें राउंड में नॉकआउट झेलना पड़ा और उसके बाद कोमा में चले गए। बुधवार को चिकित्सकों ने उनके निधन की पुष्टि की।

IANS Reported by: IANS
Published on: October 17, 2019 16:24 IST
Boxing: Boxer Patrick Day dies after bout- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Boxing: Boxer Patrick Day dies after bout

लंदन। चार्ल्स कॉनवेल के खिलाफ हुए मैच में सिर पर चोट लगने के बाद अमेरिका के मुक्केबाज पैट्रिक डे का देहांत हो गया। 'द गार्जियन' के अनुसार, 27 वर्षीय डे को 12 अक्टूबर को शिकागो में हुई सुपर-वॉल्टरवेट बाउट में 10वें राउंड में नॉकआउट झेलना पड़ा और उसके बाद कोमा में चले गए। बुधवार को चिकित्सकों ने उनके निधन की पुष्टि की।

डे के प्रामोटर लाऊ डिबेला ने एक बयान में कहा, "वह किसी के बेटे, भाई और अच्छे दोस्त थे। पैट जिनसे भी मिले उनपर उनकी नेकी एवं सकारात्मकता ने गहरा प्रभाव डाला। पैट को मुक्केबाजी करने की जरूरत नहीं थी। वह एक अच्छे परिवार से आते थे और शिक्षित एवं संस्कारी थे, उनके पास जीवन चलाने के अन्य साधन भी मौजूद थे।"

बाउट के बाद डे की ब्रेन सर्जरी भी हुई थी, लेनिक चिकित्सक उन्हें बचा नहीं पाए।

डे के प्रतिद्वंद्वी कॉनवेल ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर आखिरी बार बोलूंगा क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना संवेदनशील मामला है। मैं कभी नहीं चाहता था कि आपके साथ ऐसा हो। मैं अपने दिमाग में कई बार उस बाउट को याद करते हुए सोचता हूं कि आपके साथ ऐसा क्यों हुआ। मैंने कई बार प्राथना की और आंसू बहाए क्योंकि मैं यह सोच भी नहीं सकता कि आपके परिवार और दोस्तों को केसा महसूस हो रहा होगा। मैंने मुक्केबाजी छोड़ने के बारे में सोचा, लेकिन मैं जानता हूं कि आप ऐसा नहीं चाहेंगे। मैं आपके लिए वल्र्ड टाइटल जीतूंगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement