Friday, April 26, 2024
Advertisement

बोपन्ना-मायनेनी युगल में हारे, लेकिन भारत अब भी डेविस कप फाइनल्स की दौड़ में

 नये नियमों के अनुसार भारत के पास अब भी पांच महीने में डेविस कप फाइनल्स में जगह बनाने का मौका होगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 16, 2018 18:22 IST
रोहन बोपन्ना- India TV Hindi
रोहन बोपन्ना

क्रालजेवो (सर्बिया): रोहन बोपन्ना और साकेत मायनेनी की जोड़ी सर्बिया के खिलाफ शनिवार को करो या मरो के युगल मैच में हार गई जिससे भारत 0-3 से डेविस विश्व ग्रुप प्ले आफ मुकाबले गंवा बैठा। हालांकि नये नियमों के अनुसार भारत के पास अब भी पांच महीने में डेविस कप फाइनल्स में जगह बनाने का मौका होगा। शुक्रवार को दोनों एकल मैच गंवाने के बाद भारत को इसमें बने रहने के लिये जीत की दरकार थी लेकिन बोपन्ना और मायनेनी इसमें नाकाम रहे। उन्हें निकोला मिलोजेविच और डेनिलो पेत्रोविच की गैर अनुभवी जोड़ी से दो घंटे 22 मिनट तक चले मैच में 6-7 2-6 6-7 से हार का मुंह देखना पड़ा।

हालांकि इससे रविवार को खेले जाने वाले उलट एकल मुकाबलों का कोई महत्व नहीं होगा। बोपन्ना और मायनेनी के पास तीसरे सेट में सेट प्वाइंट था लेकिन वह सर्विस गंवा बैठे। 

सर्बियाई खिलाड़ियों ने भारतीयों को और कोई मौका नहीं दिया और मैच जीत लिया। भारत ने इससे सर्बिया से लगातार तीन मुकाबले गंवा दिये हैं जिसमें उसके शीर्ष खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। भारत से इसमें बेहतर करने की उम्मीद थी क्योंकि मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने नहीं खेलने का फैसला किया था और फिलिप क्राजिनोविच चोट के कारण हट गये थे। 

डेविस कप के नये नियमों के अनुसार भारत तुरंत ही एशिया-ओसनिया ग्रुप में वापस नहीं जायेगा। इसके बजाय भारत 18 टीमों के डेविस कप फाइनल्स (अगले साल 18 से 24 नवंबर तक मैड्रिड या लिली में होने वाले) के लिये क्वालीफाई करने की मुहिम के अंतर्गत फरवरी 2019 में 24 टीम के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (घरेलू और विदेशी मैदान के प्रारूप) में भाग लेगा। बारह विजेता क्वालीफाई करेंगे जबकि 2018 सत्र से सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों सीधे एंट्री करेंगी। आईटीएफ शुरूआती डेविस कप फाइनल्स के लिये दो वाइल्ड कार्ड प्रदान करेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement