Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अमित पंघाल और गौरव बिधूड़ी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा

बीएफआई ने संध्या गुरंग और शिव सिंह के नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजे हैं। बीएफआई ने बैठक के बाद इन नामों को खेल मंत्रालय के पास भेजा। 

IANS Reported by: IANS
Published on: May 01, 2019 13:08 IST
अमित पंघाल- India TV Hindi
Image Source : AP अमित पंघाल, भारतीय मुक्केबाज 

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को अमित पंघाल और गौरव बिधूड़ी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया है। अमित ने हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप में 52 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं गौरव ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। 

इसके अलावा बीएफआई ने संध्या गुरंग और शिव सिंह के नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजे हैं। बीएफआई ने बैठक के बाद इन नामों को खेल मंत्रालय के पास भेजा। 

जिसके बाद बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, "हमें नाम चुनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन चयन समिति से लंबी चर्चा के बाद हमने सबसे काबिल खिलाड़ियों के नाम भेजे हैं। हमने अमित और गौरव के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे हैं। मैं मुक्केबाजों को शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि उनकी मेहनत रंग लाएगी और वह अवार्ड अपने नाम करने में सफल रहेंगे।"

बता दें कि अमित ने बीते साल भी राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। जबकि द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामित की गईं संध्या बीते एक दशक से महिला टीम के साथ रही हैं। वहीं, शिव सिंह तीन दशक से कोचिंग कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement