Saturday, April 27, 2024
Advertisement

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में बेलिहू और सेहाय ने लगातार दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा

इथोपिया के एनडामलाक बेलिहू और उन्हीं के देश की सेहाय गेमेचु ने रविवार को दिल्ली हाफ मैराथन में पुरुष एवं महिला वर्ग में अपना खिताब बचा लिया है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: October 20, 2019 11:02 IST
ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGES एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में बेलिहू और सेहाय ने लगातार दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा

नई दिल्ली| इथोपिया के एनडामलाक बेलिहू और उन्हीं के देश की सेहाय गेमेचु ने रविवार को दिल्ली हाफ मैराथन में पुरुष एवं महिला वर्ग में अपना खिताब बचा लिया है। यह दोनों धावक बीते साल विजेता बने थे और इस साल भी यह दोनों जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा फ्लैग ऑफ की गई इस मैराथन में महिला वर्ग में इथोपिया का कब्जा रहा। पहले तीन स्थान इथोपिया की धावकों ने अपने नाम करे। पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर भी इथोपिया के धावक रहे जबकि तीसरा स्थान केन्या के नाम रहा।

बेलिहू ने इस बार 59 मिनट 10 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए अपना खिताब बचाया। वह हालांकि कोर्स रिकार्ड को तोड़ने से चार सेकेंड से चूक गए। कोर्स रिकार्ड इथोपिया के ही गुये एडोला के नाम है जिन्होंने 2014 में इसे स्थापित किया था।

रेस के बाद बेलिहू ने कहा, "मैं कोर्स रिकार्ड से चार सेकेंड से चूक गया इससे थोड़ी निराशा है। लेकिन यह रेस मेरे लिए अच्छी रही। मैं जीता इस बात की खुशी है।" दूसरे स्थान पर सोलोमन बेरिहू रहे। उन्होंने 59 मिनट 17 सेकेंड का समय लिया। केन्या के किबिवोट कैंडी ने 59 मिनट 33 सेकंड का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं में हालांकि, सेहाय खिताब बचाने के अलावा कोर्स रिकार्ड तोड़ने में भी सफल रही हैं। सेहाय ने एक घंटे 6 मिनट का समय निकाला। रेस जीतने के बाद उन्होंने कहा, "दोहा में विश्व चैम्पियनशिप खेलने के बाद मैं काफी थक गई थी। यहां आकर मैं काफी खुश हूं। मैंने कोर्स रिकार्ड तोड़ा इस बात की मुझे खुशी है। यह मेरा व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी है।"

दूसरे स्थान पर सेहाय की हमवतन येलामजेरे येहुआलाव रहीं जिन्होंने एक घंटे 6 मिनट एक सेकेंड में रेस पूरी की। तीसरा स्थान जेइनेबा यिमेर रहीं। उन्होंने एक घंटे 6 मिनट 57 सेकेंड का समय निकाला। आईएएएफ की गोल्ड लेवल की इस मैराथन में कुल 40,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अलग-अलग रेसों में हिस्सा लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement