Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

बीसीसीआई ने गोपाल बोस के निधन पर शोक जताया

बोस ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में आठ शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3757 रन बनाए थे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 27, 2018 10:39 IST
बीसीसीआई- India TV Hindi
बीसीसीआई

बीसीसीआई ने बंगाल के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान गोपाल बोस के निधन पर शोक जताया है। बोस का रविवार को बर्मिंघम में निधन हो गया था। बर्मिंघम के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद बोस का निधन हुआ था। वो 71 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा बेटा अरिजीत है। बोस ने एक दशक तक बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और 78 प्रथम श्रेणी मैचों में आठ शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3757 रन बनाए। 

उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 72 विकेट भी चटकाए। उन्हें लंबी पारियां खेलने के लिए जाना जाता था। बोस ने भारत के श्रीलंका दौरे पर प्रथम श्रेणी मैच में सुनील गावस्कर के साथ पहले विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की और इस दौरान 104 रन बनाए।

उन्हें 1974 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया और वो भारत के लिए एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले। उन्होंने द ओवल में इस मैच में 13 रन बनाए और डेविड लायड का विकेट हासिल किया। बोस बाद में बंगाल के चयनकर्ता बने और जूनियर टीम को कोचिंग भी दी। वो 2008 में विश्व कप जीतने वाली विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की अंडर-19 टीम के मैनेजर भी थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement