Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शब्बीर रहमान को वनडे टीम में शामिल किया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर में एक प्रशंसक को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के लिये शब्बीर को छह महीने के लिये निलंबित कर दिया था। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 24, 2019 7:09 IST
शब्बीर रहमान- India TV Hindi
शब्बीर रहमान

ढाका: बांग्लादेश ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिये बुधवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज शब्बीर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया।इससे पहले शब्बीर का निलंबन एक महीना कम कर दिया गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर में एक प्रशंसक को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के लिये छह महीने के लिये निलंबित कर दिया था। 

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने कहा कि बीसीबी ने उन्हें सूचित किया कि शब्बीर का निलंबन इस महीने के आखिर में खत्म हो जाएगा और इस तरह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें उसका चयन करने में कोई परेशानी नहीं हुई।’’ 

बांग्लादेश 13 फरवरी से 20 मार्च तक न्यूजीलैंड में तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगा। 

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार हैं : 

वनडे टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तास्किन अहमद, शब्बीर रहमान। 

टेस्ट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह रियाद, तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन, नईम हसन, ताइजुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू जयद, खालिद अहमद, तास्किन अहमद। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement