Friday, March 29, 2024
Advertisement

प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

चोटिल युकी भांबरी को कोर्ट से दूर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और वह 365 रेटिंग अंक के साथ 150वें स्थान पर है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: January 28, 2019 16:51 IST
अंकिता रैना- India TV Hindi
अंकिता रैना

नयी दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना एटीपी और डब्ल्यूटीए की ताजा एकल रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंच गये है। अंकिता डब्ल्यूटीए में 35 स्थान के सुधार के साथ सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ 168वीं रैंकिंग पर पहुंच गयी है जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर पर हारकर बाहर होने वाले प्रजनेश 102वें स्थान पर टॉप भारतीय है। 

रैंकिंग में टॉप भारतीय महिला खिलाड़ी अंकिता ने पिछले रविवार को सिंगापुर में 25,000 डालर की प्रतियोगिता के फाइनल में टॉप वरीय अरांत्जा रस को हराकर उलटफेर किया जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। युगल रैंकिंग में वह हालांकि पांच स्थान नीचे खिसक गयी और 165वें स्थान पर है। 

डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में 24 साल की प्रार्थना थोंबरे शीर्ष भारतीय है जो पांच पायदान नीचे आकर 140वें स्थान पर है। करमन कौर थांडी युगल में 191वां और एकल में 210वें स्थान पर है। 

एटीपी रैंकिंग में प्रजनेश के बाद रामकुमार रामनाथन (132वां स्थान) दूसरे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। एक स्थान सुधार करने वाले इस खिलाड़ी के नाम 425 रेटिंग अंक है। 

चोटिल युकी भांबरी को कोर्ट से दूर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और वह 365 रेटिंग अंक के साथ 150वें स्थान पर है। 

एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 2095 रेंटिंग अंक के साथ 37वें और दिविज शरण 40वें स्थान पर है। शीर्ष 100 रैंकिंग में जीवन नेंदुचेझियान (दो स्थानों के नुकसान के साथ 78वीं रैंकिंग) और लिएंडर पेस (तीन स्थान के नुकसान के साथ 81वां स्थान) भी शामिल हैं। युगल में इसके बाद पूरव राजा (103), श्रीराम बालाजी (106) और विष्णु वर्धन (132) का स्थान है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement