Friday, March 29, 2024
Advertisement

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता पहलवान की सड़क दुर्घटना में मौत

मशहूर पहलवान और 1974 के तेहरान एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक जीतने वाले सुखचैन सिंह चीमा की कल शाम पटियाला बाइपास के करीब सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: August 07, 2018 16:14 IST
sukhchain- India TV Hindi
sukhchain

पटियाला: मशहूर पहलवान और 1974 के तेहरान एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक जीतने वाले सुखचैन सिंह चीमा की कल शाम पटियाला बाइपास के करीब सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह 67 वर्षीय पहलवान कल भानरी गांव स्थित अपने खेतों से वापस लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। 

शेरमाजरा के पास राजपुरा की तरफ से आ रही कार चीमा के वाहन से टकरा गयी जिससे वह पलट गयी। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता चीमा के परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। 

चीमा रूस्तम ए हिंद पहलवान केसर सिंह चीमा के पुत्र थे। उन्होंने तेहरान एशियाई खेल 1974 में फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों में कांस्य पदक जीते थे। 

पंजाब के संस्कृति और पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement