Friday, April 26, 2024
Advertisement

सोमदेव देववर्मन को एशियन गेम्स में टेनिस दल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

सोमदेव देववर्मन का मानना है कि एशियन गेम्स में में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का दल अच्छा प्रदर्शन करेगा। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 16, 2018 14:34 IST
सोमदेव देववर्मन ने...- India TV Hindi
सोमदेव देववर्मन ने एशियन गेम्स में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। Photo: Getty Images

भारत के लिए एशियाई खेलों की एकल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाडी सोमदेव देववर्मन को लगता है कि 18 अगस्त से जकार्ता में शुरू होने वाले खेलों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का दल अच्छा प्रदर्शन करेगा। सोमदेव को हालांकि लगता है कि अमेरिकी ओपन की तारीखों से टकराव की वजह से एशियाई खेलों की चमक थोड़ी फीकी हुई है लेकिन उनका मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। भारतीय डेविस कप टीम के स्टार रह चुके सोमदेव ने कहा, "पुरूष वर्ग में हम निश्चित रूप से पदक के दावेदार हैं। पुरूष एकल वर्ग में निश्चित रूप से, रामनाथन और प्रज्नेश गुणेश्वरन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''अमेरिकी ओपन के साथ तारीखों के टकराव की वजह से ए​शियाई खेलों की टेनिस स्पर्धा की चमक थोड़ी फीकी हो गई है क्योंकि काफी खिलाड़ी इस ग्रैंडस्लैम में खेल रहे हैं। ये भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है।'' 

हालांकि उन्होंने इस पर कहा, ''एथलीट के तौर पर आपके सामने कोई भी हो आप अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। तो ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है और इस टूर्नामेंट में उनका रिकार्ड भी शानदार है।'' उन्होंने कहा, ''इसलिए मुझे पुरूष एकल और युगल में पदक की उम्मीद है। मुझे लगता है कि पुरूष युगल में हम मजबूत दावेदार हैं और रोहन अगर स्वस्थ रहते हैं और दिविज भी स्वस्थ रहते हैं तो मुझे लगता है कि वो कई मैच जीतेंगे।'' 

रोहन बोपन्ना पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं। सोमदेव ने 2010 इंचियोन एशियाई खेलों में एकल स्पर्धा देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था। इन्हीं खेलों में उन्होंने सनम सिंह के साथ मिलकर युगल स्पर्धा का भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने महिला वर्ग के बारे में बात करते हुए कहा, ''महिला वर्ग में करमन कौर थांडी शीर्ष 200 में पहुंची हैं और वो 20 साल की हैं। इतनी छोटी उम्र में वो यहां तक पहुंचीं, ये शानदार है। उनका सर्वश्रेष्ठ निश्चित रूप से आएगा। तो उसके लिए भी एशियन खेलों में अच्छा मौका है।'' 

सोमदेव ने कहा, ''अंकिता रैना का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन उसके पास भी मौका है। महिला युगल में प्रार्थना थोंबरे सा​निया की अनुपस्थिति में अच्छा कर रही हैं तो उनके पास भी खुद को साबित करने का मौका है।'' सोमदेव ने कहा, 'मिश्रित युगल में भी हमारे पास मौका है, अगर रोहन स्वस्थ रहते हैं तो इसमें भी हम पदक जीत सकते हैं।'' 

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि वो निश्चित रूप से कोचिंग देना पसंद करेंगे लेकिन समय के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर ​दिया। उन्होंने कहा, ''मेरा पूरा ध्यान खेल के विकास पर लगा है। कुछ समय बाद शायद मैं कोचिंग भी कर सकता हूं लेकिन नहीं पता कब। निकट भविष्य में नहीं, ये तो तय है। इसके लिए समय नहीं बता सकता।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement