Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Asian Games 2018: शरथकमल और मनिका बत्रा की जोड़ी ने अंतिम-16 में बनाई जगह

शरथ और मनिका की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में मलेशिया की जावेन चूंग और कारेन लेन की जोड़ी को मात दी। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 29, 2018 11:29 IST
Manika Batra, Achanta Sharath- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Manika Batra, Achanta Sharath

भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा ने भी अच्छी शुरुआत कर 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। शरथ और मनिका की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में मलेशिया की जावेन चूंग और कारेन लेन की जोड़ी को मात दी। 

भारतीय जोड़ी ने केवल 11 मिनटों के भीतर मलेशियाई जोड़ी को 3-0 (11-2, 11-5, 11-8) से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, अमलराज एंथोनी और मधुरिका पाटकर की जोड़ी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

भारतीय जोड़ी ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की डोनी आजी और लिलिस इंद्रियानी की जोड़ी को मात दी। अमलराज और मधुरिका ने इंडोनेशिया की जोड़ी को 31 मिनटों तक चले इस मुकाबले में 3-1 (11-4, 11-13, 11-8, 11-9) से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement