Friday, March 29, 2024
Advertisement

कर ली गई थी नौकरी से निकालने की तैयारी, कह दिया गया था 'खत्म', दर्द भरा रहा है मनजीत सिंह का गोल्ड तक का सफर

भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले मनजीत सिंह का सफर बेहद मुश्किल रहा है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 29, 2018 13:02 IST
Manjit Singh wins gold in Asian Games 2018- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Manjit Singh wins gold in Asian Games 2018

किसी भी खिलाड़ी के लिए देश के लिए मेडल जीतने से मुश्किल वहां तक का सफर तक करना होता है। अक्सर खिलाड़ी मेडल जीतने के बाद इस बात को जरूर कहता है कि उसे यहां तक पहुंचने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी है। हाल ही में एशियन गेम्स 2018 में 800 मीटर स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले मनजीत सिंह के लिए भी गोल्ड तक का सफर तय करना बेहद मुश्किल रहा है। मनजीत के फोन में 5 महीने के बच्चे की फोटो है और वो बार-बार उसे ही देखते रहते हैं। ईएसपीएन.इन से खास बातचीत में मनजीत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने 5 महीने के बच्चे को अब तक देखा ही नहीं है। (Also Read: एशियन गेम्स: 800 मीटर में मंजीत सिंह ने भारत की झोली में डाला 9वां गोल्ड, जॉनसन को मिला सिल्वर)

मनजीत ने कहा, 'क्या आप समझ सकते हैं कि एक पिता के तौर पर आपको कैसा महसूस होता होगा जब आपने अपने 5 महीने के बच्चे को अब तक देखा ना हो? मैं उससे मिलने के लिए तड़प रहा हूं। मैं उसे अपने हाथों पर उठाना चाहता हूं।' यही नहीं, मनजीत जहां नौकरी करते हैं वहां भी उन्हें नौकरी से निकलाने की तैयारी और उन्हें लगभग खत्म करार दे दिया गया था। मनजीत ने आगे कहा, '31 मार्च को मुझसे कहा गया कि ओएनजीसी के साथ मेरा स्पोर्ट्स कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अब तक अच्छा नहीं कर सका हूं और अब ऐसा हालत में भी नहीं हूं कि सुधार कर सकूं।'

मनजीत बेहद भावुक नजर आ रहे थे और उन्होंने कहा, 'मुझ पर किसी को भरोसा नहीं रह गया था और मैं काफी टूट चुका था। उन्होंने कहा था कि आपको पर्मानेंट नहीं किया जाएगा और इस कारण मैंने स्पोर्ट्स छोड़ने का फैसला कर लिया था। मैं 27 साल का हूं और अभी भी अपने परिवार से मदद लेता हूं।' अब मनजीत ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया है और उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपने बच्चे से मिलना चाहता हूं। मनजीत ने कहा, 'मैं अपने बच्चे से मिलना चाहता हूं और उसे दिखाना चाहता हूं कि उसके पिता ने क्या हासिल किया है।'

आपको बता दें कि भारत में ये कहानी सिर्फ मनजीत की ही नहीं है बल्कि किसी भी बड़े खेल आयजनों में देश का नाम रौशन करने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को इन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ये खिलाड़ी अपने लक्ष्य से भटकते नहीं हैं और जी-जान से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement