Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

एशिया चैंपियंस ट्रॉफी 2018: मलेशिया ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को गोल रहित बराबरी पर रोका

भारत को मलेशिया ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में गोल रहित बराबरी पर रोका लेकिन इसके बावजूद टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 24, 2018 10:40 IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Image Source : PTI Indian Hockey Team

गत चैंपियन भारत को मलेशिया ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में गोल रहित बराबरी पर रोका लेकिन इसके बावजूद टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है। राउंड रॉबिन लीग के चार-चार मैचों के बाद भारत और मलेशिया दोनों के समान 10 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण भारत टॉप पर है। मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरू में गोल करने के कई मौके गंवाए।

हार्दिक सिंह शुरुआत में मिले गोल करने के मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर फ्लिक को मलेशिया के गोलकीपर रोका जबकि मनदीप लंबे क्रॉस को अपने कब्जे में लेने में नाकाम रहे। पहले क्वार्टर में ऐसा दो बार हुआ। मलेशिया ने पलटवार करने के लिए अच्छा मूव बनाया लेकिन पहले हाफ में ज्यादातर समय टीम भारतीय स्ट्राइकरों से अपने गोल को ही बचाती रही।

दूसरे हाफ में मलेशिया के डिफेंडरों ने आखिरी समय को छोड़कर अधिकांश समय भारतीय स्ट्राइकरों को अपने सर्कल से दूर रखने में सफलता हासिल की। भारत को अंतिम लम्हों में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनका फायदा उठाने में विफल रही। इस दौरान मलेशिया की टीम कुछ समय 10 खिलाड़ियों के साथ भी खेली जब भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह पर जानबूझकर फाउल करने के लिए तेंग्कु ताजुद्दीन को पीला कार्ड दिखाया गया।

निलाकांत शर्मा भी इसके बाद करीबी अंतर से गोल करने से चूक गए। भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने हालांकि मैच के बाद मौके गंवाने पर मलाल जताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश नहीं हूं। हम अंतरराष्ट्रीय हॉकी में इस तरह मौके नहीं गंवा सकते।’’ मलेशिया के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा कि ताजुद्दीन को जब पीला कार्ड दिखाया गया और उनके पास 10 ही खिलाड़ी बचे तो टीम को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा। 

ओल्टमैंस ने कहा, ‘‘आखिरी लम्हों में पीला कार्ड दिखाए जाने के बाद हम कुछ दबाव में आ गए। वरना मैच लगभग उसी तरह चला जैसे हमने उम्मीद की थी।’’ भारत अपने पांचवें राउंड रॉबिन मैच में बुधवार को कोरिया से भिड़ेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement