Saturday, April 27, 2024
Advertisement

एथलीट अनस, श्राबानी और अंकित को ओलंपिक का टिकट

मोहम्मद अनस (400 मीटर), महिलाओं की 200 मीटर की स्पेशलिस्ट श्राबानी नंदा और लम्बी कूद एथलीट अंकित शर्मा ने अगस्त में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: June 26, 2016 19:44 IST
athletics
- India TV Hindi
athletics

नई दिल्ली: मोहम्मद अनस (400 मीटर), महिलाओं की 200 मीटर की स्पेशलिस्ट श्राबानी नंदा और लम्बी कूद एथलीट अंकित शर्मा ने अगस्त में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रविवार देर रात मोहम्मद अनस ने पोलैंड में जारी पोलैंड नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 45.40 सेकेंड समय के साथ यह स्पर्धा पूरी की। इस स्पर्धा के लिए ओलम्पिक क्वालीफाईंग मार्क भी यही था।

इस प्रयास में अनस ने अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड ध्वस्त किया, जो कि 45.44 सेकेंड था।

उधर, अल्माटी में रविवार को ही 2016 फेडरेशन कप विजेता ओडिशा की 24 साल की श्राबानी ने 23.07 सेकेंड के साथ रेस पूरी की और अपने रियो जाने के सपने को पूरा किया। इस स्पर्धा के लिए क्वालीफाईंग मार्क 23.20 सेकेंड है।

दूसरी ओर, अंकित ने अल्माटी में ही 8.19 मीटर दूरी के साथ रियो का टिकट कटाया। इस स्पर्धा के लिए ओलम्पिक क्वालीफाईंग मार्क 8.15 मीटर है।

शनिवार को भारत की दुती चंद ने महिलाओं की 100 मीटर स्पधा के लिए क्वालीफाई किया था।

अब भारत के लिए रियो में हिस्सा लेने वाले ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों की संख्या 23 हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement