Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारतीय खेल पुरस्कारों की ज्यूरी में अभिनव बिंद्रा और पुलेला गोपीचंद शामिल

 पुरस्कार समारोह 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 05, 2019 9:40 IST
अभिनव बिंद्रा - India TV Hindi
Image Source : PTI अभिनव बिंद्रा 

मुंबई: भारत के पहले और एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को दूसरे भारतीय खेल सम्मान के लिये ज्यूरी के सदस्यों में रखा गया है। पुरस्कार समारोह 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा और पूर्व निशानेबाज अंजलि भागवत भी चयन पैनल में शामिल हैं। 

बिंद्रा ने कहा, ‘‘पुरस्कार से केवल एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को ही नहीं बल्कि टीम और सहयोगी स्टाफ के काम को भी मान्यता मिलती है जो एक खिलाड़ी की सफलता के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं। पुरस्कार केवल एक खिलाड़ी की सफलता को नहीं बल्कि उसकी पूरी टीम के प्रयासों को प्रतिबिंबित करता है। ’’ 

भारतीय खेल सम्मान (आईएसएच) आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप और विराट कोहली फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement