Friday, April 26, 2024
Advertisement

सुल्तान जोहोर कप से पहले जूनियर पुरूष राष्टीय शिविर के लिये 33 हॉकी खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया ने सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के लिये बेंगलुरू में 12 अगस्त से शुरू होने वाले जूनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिये शनिवार को 33 खिलाड़ियों का चयन किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 10, 2019 16:49 IST
सुल्तान जोहोर कप से...- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA सुल्तान जोहोर कप से पहले जूनियर पुरूष राष्टीय शिविर के लिये 33 हॉकी खिलाड़ियों का चयन 

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के लिये बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण में 12 अगस्त से शुरू होने वाले जूनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिये शनिवार को 33 खिलाड़ियों का चयन किया।

इस 20 दिवसीय शिविर के लिये तीन गोलकीपर, 10-10 डिफेंडर, मिडफील्डर और फारवर्ड खिलाड़ियों को चुना गया है जो 31 अगस्त तक चलेगा। भारतीय जूनियर पुरूष टीम अक्टूबर में नौंवे सुल्तान जोहोर कप में भाग लेगी जिससे शिविर में खिलाड़ियों का ध्यान अपनी फिटनेस और लय को बरकरार रखने पर लगा होगा।

खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर: पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक।

डिफेंडर: सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय सुंदरम सिंह राजावत, मंदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्रा सिंह मोईरांगथेम, नाबीन कुजुर, शारदा नंद तिवारी और नीरज कुमार वारिबाम।
मिडफील्डर: सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह और रबीचंद्र सिंह मोईरांगथेम।
फॉरवर्ड: सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ती, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडाल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement