Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

हार के बाद अश्विन का हैरान करने वाला बयान, बोले इस वजह से उतरा था तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने

पंजाब को इस मैच में राजस्थान के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 09, 2018 17:09 IST
आर अश्विन- India TV Hindi
आर अश्विन

जयपुर: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए खुद के ऊपर आने के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि यह एक प्रयोग था। अश्विन का बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने का फैसला पंजाब के लिए सही नहीं रहा और वह कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। पंजाब को इस मैच में राजस्थान के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।

अश्विन ने मैच के बाद कहा, "तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मेरा आना, महज एक प्रयोग था। एक टीम होने के नाते हमें अपनी कमी पता है और हम विभिन्न मिश्रणों के माध्यम से इसकी काट करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सब ठीक हो जाएगा। चिंता वाली कोई बात नहीं है क्योंकि हम 10 में से छह मैच जीते हुए हैं।" 

कप्तान ने टीम की हार को लेकर कहा, "हमने जल्द ही काफी विकेट गंवा दिए और अंत में हम वापसी के लिए संघर्ष करते नजर आए। हम पावरप्ले में अटैक करते हुए इस मैच में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहते थे। गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती जा रही थी, बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जा रही थी। लेकिन, पावरप्ले में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement