Friday, April 26, 2024
Advertisement

डेरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया का कोच बनना तय

बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 18, 2018 21:22 IST
डेरेन लेहमन- India TV Hindi
डेरेन लेहमन

मेलबर्न: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जस्टिन लेंगर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच बनना लगभग तय है। लेंगर पूर्व कोच डेरेन लेहमन का स्थान ले सकते हैं, जिन्होंने बॉल टेम्परिंग मामले में गत माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

स्मिथ ने स्वीकार किया था कि बॉल टेम्परिंग मामले की जानकारी टीम प्रबंधन को थी। कोच टीम प्रबंधन का अहम हिस्सा होता है। इसके बाद सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड पूरे मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे। सदरलैंड ने वार्नर और स्मिथ को दोषी बताया था लेकिन लेहमन को उन्होंने क्लीन चिट दे दिया था। इस लेकर सदरलैंड की काफी आलोचना हुई थी।

बीबीसी ने वेस्ट आस्ट्रेलियन के हवाले से कहा कि सीए शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में लेंगर की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाएगा। हालांकि सीए ने इसका खंडन किया है और कहा है कि लेहमन के उत्तराधिकारी का फैसला शुक्रवार को होने वाली बैठक में ही लिया जाएगा और फिलहाल लेंगर की नियुक्ति की कोई पुष्टि नहीं है।

सीए के प्रवक्ता ने कहा, "अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है और ना ही किसी उम्मीदवार के नाम पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगाई है। हमें ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक के बाद नए कोच की नियुक्ति की जाएगी।" 

47 लेंगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के कोच हैं। लेंगर 2016 में वेस्टइंडीज में दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे और उन्हें हमेशा लेहमन का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement