Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL ने मोड़ा मुंह, तो भारत के इस खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मचाई सनसनी

भारत के इस खिलाड़ी को आईपीएल की किसी भी टीम ने भाव नहीं दिए और अपने साथ नहीं जोड़ा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 18, 2018 16:19 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

कभी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की धार रहे ईशांत शर्मा को आईपीएल 2018 के लिए किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। आईपीएल नीलामी में ईशांत को खरीदने में कोई भी टीम दिलचस्पी दिखाती नजर नहीं आई और उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा। यही वजह रही कि ईशांत को आईपीएल 2018 में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला। लेकिन इस दौरान ईशांत ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया और खुद को साबित करने की ठानी। ईशांत ने आईपीएल में मौका ना मिलने के बाद काउंटी में डेब्यू किया और पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया।

ईशांत ने ससेक्स के लिए डेब्यू करते ही सनसनी मचा दी और वारविकशायर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। ईशांत ने पहले ही मैच में 5 विकेट निकाले। वीवीएस लक्ष्मण ने भी ईशांत को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीजन के शुरुआत में ही ईशांत को विकेट लेते देखना शानदार है। खेल के लिए ईशांत का जुनून का हमेशा प्रशंसक रहा हूं। इशी तुम्हारा ये सीजन सफल रहे।' ईशांत के अलावा कई भारतीय क्रिकेटर भी इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं।

चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन तो काउंटी खेलते ही हैं। इनके अलावा विराट कोहली भी काउंटी के कुछ मैच खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और पिछले दौरे पर अंग्रेजों ने भारत को बुरी तरह हरा दिया था। उस दौरे पर टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट होते नजर आए थे। ऐसे में इंग्लैंड के हालातों में ढलने के लिए कोहली काउंटी क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement