Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL फाइनल में शानदार शतक लगाकर शेन वॉटसन ने रचा इतिहास, एम एस धोनी को दिया जीत का तोहफा

शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 का दूसरा शतक ठोका।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 27, 2018 23:53 IST
शेन वॉटसन- India TV Hindi
शेन वॉटसन

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। वॉटसन ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉटसन ने आईपीएल 2018 का दूसरा शतक लगाया। वॉटसन ने फाइनल में 51 गेंदों में शतक जड़ा। वॉटसन ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। वॉटसन की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने अपना खाता 11 गेंदों में खोला था। वॉटसन ने क्रीज पर उतरकर थोड़ी धीमी शुरुआत की लेकिन नजरें जम जाने के बाद उन्होंने शॉट खेलने शुरू कर दिए और हर गेंदबाजों की गेंदों पर चौके-छक्के जड़े। इसके साथ ही वॉटसन ने एम एस धोनी को जीत का तोहफा भी दे दिया है।

वॉटसन आईपीएल में एक साल में दो शतक लगाने वाले कुल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वॉटसन 11 साल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वॉटसन की तूफानी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारी का 13वां ओवर फेंकने आए संदीप शर्मा के एक ओवर में वॉटसन ने 2 चौके और 3 छक्के ठोक डाले और ओवर में कुल 26 रन जुटाए। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट 16 रन पर गिर गया। लेकिन इसके बाद वॉटसन और रैना ने मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के हर गेंदबाज के खिलाफ मोर्चा खोला और बड़े शॉट खेले। 

इस दौरान वॉटसन कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने 47, यूसुफ पठान ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इनके अलावा भी कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। आखिर में

हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement