Thursday, April 25, 2024
Advertisement

घरेलू दर्शकों के लिए झटका, इस वजह IPL 2019 हो सकता है यूएई में

अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तिथियां अगर आम चुनावों से टकराती है तो बीसीसीआई इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करवा सकता है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 25, 2018 19:45 IST
Rohit- India TV Hindi
Rohit

कोलकाता: अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तिथियां अगर आम चुनावों से टकराती है तो बीसीसीआई इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करवा सकता है। आईपीएल का 12 वां सत्र अगले साल 29 मार्च से 19 मई के बीच होगा लेकिन बीसीसीआई इससे वाकिफ है कि इस दौरान चुनाव भी हो सकते हैं। 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘जब ऐसी स्थिति बनेगी हम तभी फैसला करेंगे लेकिन हम ऐसी किसी भी स्थिति के लिये तैयार है। जरूरत पड़ने पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूएई का समय क्षेत्र भारतीय दर्शकों के अनुकूल है।’’ 

यूएई में मैच तीन स्थानों शारजाह , दुबई और अबुधाबी में खेले जाते हैं। इससे पहले भी आम चुनावों के कारण दो बार आईपीएल के मैच विदेशों में करवाने पड़े थे। 

चुनावों की वजह से 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल की मेजबानी की थी जबकि 2014 में इसके पहले चरण के मैच यूएई में खेले गये थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement