Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2018: आईपीएल बदलेगा इन युवा खिलाड़ियों की किस्मत, खुल जाएंगे टीम इंडिया के दरवाजे!

IPL 2018 के जरिए इन युवा खिलाड़ियों के पास होगा भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 06, 2018 14:23 IST
भारतीय अंडर-19 टीम- India TV Hindi
भारतीय अंडर-19 टीम

IPL 2018 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2 साल के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम सबसे ज्यादा बार (3) आईपीएल जीतने वाली टीम है तो वहीं चेन्नई ने 2 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। जाहिर है कि सीजन का पहला ही मैच बेहद कड़ा और रोमांचक होगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। टूर्नामेंट में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो लीग के जरिए अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेंगे। अगर ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में चमकने में कामयाब हो जाते हैं तो इनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। कौन हैं ये युवा खिलाड़ी आइए जानते हैं।

सरफराज खान: 20 साल के युवा बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा हैं। सरफराज खान को बेगलुरू की टीम विस्फोटक बल्लेबाज मनती है और मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का धमाकेदार खिलाड़ी मान के चल रही है। सरफराज ने 38 टी20 मैचों में 147.25 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं। अहर सरफराज इस सीजन में अच्छा खेलते हैं तो वो भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा ठोक सकते हैं।

पृथ्वी शॉ: पृथ्वी शॉ इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा है। शॉ भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व कप भी जिताया है। शॉ में क्रिकेट पंडितों को सचिन चेंदुलकर की झलक दिखती है। दिल्ली की टीम से अगर शॉ अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वो भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।

शुभमन गिल: शुभमन गिल मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। गिल भी भारतीय अंडर-19 विश्व विजयी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिल ने 6 मैचों में 124 के औसत और 112.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। गिल के पास भी टीम इंडिया के दरवाजे खोलने का मौका होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement